वैनी- सोनभद्र (कन्हैयालाल) बिकास खण्ड नगवां ग्राम पंचायत सोमा के ग्राम काशी मे प्राथमिक विद्यालय में लटकता रहा ताला
वही प्राथमिक विद्यालय सथारी मे 5 अध्यापक मे से प्रधानाध्यापक स्कुल मे मौजूद रहे 4 अध्यापक विद्यालय से रहे गायब प्राथमिक विद्यालय सथारी में
कुल बच्चो की संख्या 8 रही वही भोजन की बात करे तो मानक के विपरीत बच्चो खाना दिया जा रहा है गैस सिलेंडर के जगह पर लकड़ी पर भोजन पकाया जा रहा है अगर हम बात करे तो नगवां ब्लाक अति पिछड़ा आदिवासी क्षेत्र है सरकार शिक्षा पर लाखो करोड़ो रुपए खर्च कर रही सोनभद्र के शिक्षा बिभाग के जिम्मेदार अधिकारी के मिलीभगत से अध्यापक स्कूल आए दिन गायब रहते जांच के नाम पर जिम्मेदार अधिकारी कागजों पर खाना पूर्ती करने मे लगे हुए है बच्चो के भविष्य के साथ अध्यापक कर रहे खिलवाड़
वहीं शिक्षा विभाग की बात की जाए तो अध्यापक मनमानी तरीके से विद्यालय से रहते हैं गायब
शिक्षा विभाग का खुला पोल
फोन पर बात हुई तो खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह ने अस्वासन दिए की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
कई विद्यालय में मास्टर रहे गायब कई विद्यालय में लटकता रहा ताला
प्राथमिक विद्यालय काशी में लटकता रहा ताला
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोमा का स्कूल रहा बन्द
