सोनभद्र (संगम पांडे) विजयगढ़ दुर्ग विंध्य क्षेत्र कल्याण (संरक्षण) समिति की रॉबर्ट्सगंज हर्ष नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर विराट हिंदू मेला टोली समिति संयोजक तैयारीयों को लेकर बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता गुप्त काशी सेवा समिति ट्रस्ट रवि प्रकाश चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विजयगढ़ दुर्ग पर विराट हिंदू मेले का आयोजन 22 व 23 अप्रैल 2024 को होगा। इस दौरान मेला समिति के टोली संयोजक रवि प्रकाश चौबे ने बताया कि 22 व 23 को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है, मेले का समापन 23 अप्रैल को होगा। श्री चौबे ने बताया कि दुर्ग पर स्थित श्री राम सरोवर तालाब की शाम को आरती, प्रसाद वितरण, श्री हनुमान जी की आरती, रामलीला, सुंदर कांड का पाठ, शिव चर्चा व रात्रि को धर्म संसद की बैठक की जाएगी। टोली समिति की बैठक में सत्य प्रताप सिंह (प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दल) अजय जी सह जिला मंत्री विहिप, अखिलेश सिंह (सहसंयोजक विराट हिंदू समिति),वैद्य श्रवण पासवान (कोषाध्यक्ष), विवेक तिवारी, अविनाश जी, आर.पी. सिंह सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello