(रामकुमार गुप्ता)
रेणुकूट ( सोनभद्र ) – हरीशचंद्र महाविद्यालय कचनरवा कोन में मोदी, योगी जी के कल्याणकारी योजनाओं में से एक छात्र ,छात्राओं के लिए डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़कर पढ़ाई करने में कोई परेशानी ना हो इसलिए डिग्री, डिप्लोमा, टेक्निकल के छात्र, छात्राओं को लैपटॉप, टैबलेट, और कंप्यूटर वितरण कर आदिवासी , वनवासी, दुरूह , गरीब, कमजोर छात्र, छात्राओं के पढ़ाई के लिए निःशुल्क वितरण किया गया , इसी क्रम में हरिश्चंद्र महाविद्यालय में मोबाइल का वितरण कर समानित किया गया जिसके विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा, वा विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल जिला महामंत्री व रेणुकूट व्यापार मण्डल अध्यक्ष सूरज ओझा , जी के हाथो संपन्न हुआ। साथ में राम कुमार गुप्ता, सुशील तिवारी,संदीप उर्फ कालू, व्यापार मण्डल मंत्री एवम भाजपा सक्रिय सदस्य फिरदौस शेख, महाविद्यालय प्रबंधक शिव नारायण गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनरायण उर्फ राजू भारती , ग्राम प्रधान कुड़वा सुजीत कुमार यादव , प्राचार्य व प्रवक्ता हरीश चंद्र महाविद्यालय कचनरावा, मंच संचालन राम पीयूष त्रिपाठी, कृष्णा मौर्या, राजेश जयसवाल,तथा सैकड़ों छात्र छात्राओं उपस्थित रहे यह कार्य क्रम हरिश्चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक शिवनारायण गुप्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
