दुद्धी/सोनभद्र:उपखंड कार्यालय दुद्धी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोम ,कलिंजर, पकरी व बगमंधवा
क्षेत्र में उपखंड अधिकारी तीर्थराज के नेतृत्व में विभाग के दर्जन भर कर्मचारी क्षेत्र में अवैध कनेक्शन की जांच की इस दौरान 8 विद्युत चोरी करते लोगो को रंगे हाथ पकड़ा।पकड़े गए लोगो के विरुद्ध तत्काल अवर अभियंता के निर्देश पर विद्युत थाना राबर्ट्सगंज में धारा 135 के तहत चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया।इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान अवर अभियंता बाबू नंदन, टीजीटू जय प्रकाश गुप्ता ,प्रदीप गुप्ता व रामप्रकाश गुप्ता,लाइन मैन बाबू लाल ,आले मुह्म्द राम स्वरूप, गुलाब आदि उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 231