राकेश गुप्ता (संवाददाता)
– जिलाअध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सोनभद्र ने चारों विधानसभा के 21 ओबीसी मंडल प्रभारीयों की घोषणा किया।
सोनभद्र (दुद्धी) भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के मध्येनजर चारों विधानसभा क्षेत्र के 21 कर्मठ कार्यकर्ताओं को मंडल प्रभारी ओबीसी सामाजिक सम्मेलन बनाए जाने पर घोषणा किया,जिसमें दुद्धी विधानसभा (403) दुद्धी के मंडल प्रभारी अनिल गुप्ता, म्योरपुर मंडल प्रभारी गणेश जायसवाल, बभनी संजय जयसवाल, विंधमगंज अंजनी जायसवाल, शक्ति नगर नितेश चौरसिया एवं ओबरा विधानसभा (402) रेणुकूट के ओबीसी मंडल प्रभारी मोहित पटेल, ओबरा से रविंद्र गुप्ता, अनपरा से अशोक गुप्ता, चोपन से सुखनंदन चौरसिया
रॉबर्ट्सगंज विधानसभा (401) के रॉबर्ट्सगंज से अखिलेश कश्यप, चुर्क से सूरज कुमार, चतरा से योगेंद्र बिंद्र, नगवा से महेश्वर चंद्रवंशी, डाला से राम प्रताप निषाद, कोन से विकास जायसवाल, वही घोरावल विधानसभा (400) घोरावल से दीपक पटेल, *शिवद्वार* से अरविंद पटेल *शाहगंज* से अमन मौर्य
गौरी शंकर से मंजू गिरी, करमा से सोनी विश्वकर्मा, मधुपुर से रवि पटेल, को ओबीसी सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम एवं ओबीसी समाज को लोकसभा चुनाव में संगठित व एकत्रित करने हेतु और विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सभी मंडल प्रभारी को दी गई ।
दुद्धी के अनिल कुमार गुप्ता ओबीसी सामाजिक सम्मेलन के मंडल प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व खुशी का माहौल देखा जा रहा है । वहीं ओबीसी सामाजिक सम्मेलन के मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 9 मार्च को दुद्धी के रामलीला मैदान के ठीक बगल स्थित मैरिज हॉल में ओबीसी सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं ओबीसी समाज के लोग आमंत्रित है।

Author: Pramod Gupta
Hello