(अरविंद गुप्ता)
रामगढ़ सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0, यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मांची रामदरश राम के कुशल निर्देशन मे चौकी प्रभारी पनौरा पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त महेन्द्र पुत्र सागर, रामविलास पुत्र रामधनी, छोटई पुत्र बटेरी निवासीगण ग्राम दरेव, थाना माँची जनपद सोनभद्र एव
मुन्ना अगरिया पुत्र भोला अगरिया निवासी ग्राम सोहदाग,भोला अगरिया पुत्र स्व० रामवृक्ष अगरिया निवासी ग्राम सोहदाग, थाना माची को उनके घरों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संजय सिंह, चौकी प्रभारी पनौरा, थाना माँची हे0का0 बृजेश गौड़, का0 दिनेश गौड़, चौकी पनौरा, थाना माँची मौजूद रहे

Author: Pramod Gupta
Post Views: 174