July 11, 2025 10:20 pm

थानाा दुद्धी पुलिस ने माननीय न्यायालय से वांछित चल रहे 03 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार-

सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण मे आज थाना दुद्धी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय सिविल जज जू0डि0/जे0एम0 दुद्धी के मु0न0 1889/22 धारा 379, 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.अशोक पुत्र सुन्दर देव निवासी अमवार थाना दुद्धी 2.संजू पुत्र सिया राम निवासी अमवार थाना दुद्धी व मु0न0 -678/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त जगदीश पुत्र बिरझन निवासी अमवार थाना दुद्धी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों के विरुद्ध गैर जमानती वारण्ट व धारा 82/83 जा0फौ0 जारी किया गया 

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!