(अरविंद गुप्ता)
रामगढ, सोनभद पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0, यशवीर सिंह के निर्देशन में सीओ सदर संजीव कटियार लोक सभा चुनाव व शिवरात्री,होली के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पन्नुगंज थाना पुलिस व पीएसी के साथ पन्नुगंज थाना से रामगढ कस्बे से होते हुए महजीद से लेकर पेट्रोल पंप तक शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिकोण से बुधवार को पैदल गस्त किए रामगढ़ मार्केट का निरीक्षण किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान रामगढ मार्केट कस्बा के नागरिकों व व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से त्यौहार को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु स्वयं पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया और आमजन लोगों को जागरुक करते हुए पैदल गस्त किए बाइक चलाने वालों को हेलमेट लगाकर ही चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए रुट मार्च में,थानाध्यक्ष पन्नुगंज केदारनाथ मौर्य
सहित पुलिस व पीएसी के जवान रूट मार्च में शामिल रहे
