October 15, 2025 9:25 pm

उप निदेशक व एसपी को पत्र देकर आयुट सोर्सिंग के रूप में नियुक्त एक महिला स्टाप ने लगाई गुहार।

सोनभद्र:- रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय लोढ़ी में आयुट सोसिग के रूप में नियुक्त एक महिला ने। आयुष चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह चंदेल द्वारा आए दिन मुझे शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करते रहने का लगाया आरोप ,किंतु दिनांक 26 फरवरी दिन सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मुझे बुलाकर अपने कक्ष के चाभी देकर कमरा खोलने के लिए बोले मेरे द्वारा ज्योही कमरा खोला गया चिकित्सा अधीक्षक महोदय द्वारा मेरे पीछे से आकर पकड़ लिए मैं डर कर रोने लगी एवं किसी तरीके उनके चंगुल से मुक्त होकर अपनी इज्जत बचाई जो की सीसीटीवी कैमरे से देखा जा सकता है अतः मैं अपने ऊपर बीते हुए घटना से अवगत करा रही हूं कि ताकि चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह चंदेल के इन कृतियों से अवगत कराया हूं इनके विरुद्ध करवाई करने की कृपा की जाए जिससे हमें न्याय मिल सके।

शिकायतकर्ता ने बताया कि हम डिप्टी डायरेक्टर डॉ नारायण दास उप निदेशक को अपनी आपबीती बातों को एप्लीकेशन के माध्यम से दिया और बयान भी दर्ज कराया।

डिप्टी डारेक्टर नारायण दास –
बोले कि विभागी जाच करने पहुचे जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय पर तो वहा एक महिला द्वारा अपनी समस्याओं को बताया पीड़ित महिला आकर मिली और अपनी बातों को बताई जिसमे उसका भी बयान लिया गया है और अधीक्षक का भी बयान दर्ज किया जाएगा जांच के आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी और लड़की को न्याय दिलाया जाएगा।
50 शैय्या के अधीक्षक ने कहा कि मामला सरासर गलत है लड़की गलत आरोप लगा रही है काम नहीं करती थी इसीलिए इसको बार-बार चेतावनी दिया गया था इसी सबको लेकर यह सब कदम उठाई है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!