सोनभद्र(दुद्धी): कस्बे के ऐतिहासिक शिवाजी तालाब आज शाम होते ही 5100 दीपों की रोशनी से जगमगा उठा ,सुनहरी रोशनी में छठ की घाट की जगमग व अद्भुत छटा देखने श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में उमड़ पड़ी अवसर था देव दीपावली पर्व का।इससे पूर्व परम्परागत तरीके से नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन स्वपत्नी एवं उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने संयुक्तरूप से पूजा संपन्न कराई।इस अवसर पर गंगा आरती में वेद मंत्र एवं शंख नाद की दिव्यता से भक्त मंत्र मुग्ध हो गए इस दौरान गंगा आरती अद्भुत नजारा लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना रहा।।राजस्व विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समस्त धार्मिक संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में अपने अपने योगदान दिए। साथ ही शिवाजी तालाब समिति पंडित रुद्र शंकर तिवारी के विशेष सहयोग से झांकी का मंचन कराया गया। देव दीपावली पर संध्या के समस्त समस्त मंदिरों पर दीप जलाए गए।कार्यक्रम का संचालन रामपाल जौहरी एवं अभिनाश वाह वाह ने संयुक्तरूप से किया।इस अवसर पर तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ओम प्रकाश सिंह, कुलभूषण पाण्डेय सुरेंद्र गुप्ता, संयोजक अरुण कन्नौजिया लेखपाल ,विनय गुप्ता,मुकेश गुप्ता,सौरभ कुमार, शिवानंद ,कमल कुमार कानून, रामपाल जौहरी, विष्णु कांत तिवारी प्रेमचंद यादव अवध नारायण यादव , संदीप तिवारी, प्रदीप गुप्ता, अरुणोदय जौहरी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस उपाधीक्षक राजेश राय कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे।









