November 16, 2025 6:51 pm

“रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा की तैयारी बैठक सम्पन्न

सोनभद्र। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश “काशी प्रांत” के अध्यक्ष पवन तिवारी ने आज रॉबर्ट्सगंज में जिला स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी “रोजगार दो सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में यह पदयात्रा आगामी 12 नवंबर से 24 नवंबर तक सरयू से संगम तक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश गौतम ने की। इस अवसर पर पवन तिवारी ने रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत घसिया बस्ती स्थित आदिवासी बस्ती का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि वहां अधिकांश आदिवासी अब तक पक्के मकानों से वंचित हैं और अत्यंत दयनीय परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक न्याय की जगह सामाजिक विभाजन की राजनीति कर रही है, जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे वे अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। जिला प्रभारी सुनील पांडेय ने किसानों की बदहाल स्थिति पर कहा कि किसान खाद की किल्लत, कर्ज और बेमौसम बारिश से त्रस्त हैं। उनकी मेहनत से उपजी फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं पर मौन है। बैठक में प्रदेश सचिव रमाकांत शाहू, श्रवण कुमार, धीरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र, संतोष त्यागी, विनोद वर्मा, रामजी मौर्या, गोविंद चौबे, राजकुमार मौर्या, दिनेश पटेल, राजेश सिंह, बृजेश कन्नौजिया, मनोज पनिका, रामलाल गोंड, अनवर अली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!