सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडारी टोला बूड़ा में मंगलवार को खेत जोताई के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर बुधवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रामकृपाल जायसवाल 50 वर्ष पुत्र सुखदेव जायसवाल निवासी ग्राम पिंडारी टोला बूड़ा के रूप में हुई है।बताया गया कि मंगलवार को वह अपने खेत की जोताई करने ट्रैक्टर लेकर खेत मे गए थे। इस दौरान ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे रामकृपाल उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला। मौत की खबर मिलते ही परिवार में हड़कम्प मच गया। बुधवार को मृतक के भतीजे हरिश्चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की सूचना दी।तत्काल मौके पर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पीएम के लिए दुद्धि भेज दिया। बताया गया कि खेत जोताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से अधेड़ की मौत हो गई है बुधवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया है।
Author: Pramod Gupta
Hello









