सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र में आज उस समय बड़ा हादसा टल गया जब खाद से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए, हालांकि ट्रक के नहर में गिरने से पानी दूषित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरौली स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति के लिए खाद लेकर जा रहा ट्रक नहर किनारे संकरी सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान सिद्धि पुलिया के पास ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरा। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। नहर में खाद फैलने से पानी के दूषित होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, ट्रक को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 312









