November 18, 2025 3:41 am

अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, ₹3.40 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद, 8 तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं की तस्करी, फरार/वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोनभद्र पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस की सटीक सूचना पर कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच, थाना नंदग्राम पुलिस एवं सोनभद्र पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिनांक 03/04 नवम्बर 2025 की रात्रि में मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम परिसर से 08 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से प्रतिबंधित कफ सीरप (Eskuf एवं Phensedyl) की कुल 1,57,350 शीशियाँ, 02 ट्रक, 02 आयशर कैंटर, 01 क्रेटा कार (UP14FB2244), ₹20 लाख नगद, 02 लैपटॉप, 10 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, मुहरें तथा Tapentadol टेबलेट्स (19 स्टिप) बरामद की गईं। बरामद प्रतिबंधित कफ सीरप की अनुमानित कीमत लगभग ₹3.40 करोड़ आँकी गई है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इस गिरोह का संचालन मुख्य सरगना आसिफ व वसीम (मेरठ) तथा शुभम जायसवाल (वाराणसी) द्वारा किया जाता था। सौरव त्यागी एनसीआर क्षेत्र में इस नेटवर्क का प्रमुख था, जो फर्जी फार्मा लाइसेंसों के माध्यम से विभिन्न कंपनियों से कफ सीरप खरीदकर उन्हें ट्रांसपोर्ट गोदाम में छिपाता था। मांग मिलने पर माल को अन्य सामान के बीच छिपाकर झारखंड, बंगाल, असम आदि राज्यों तक भेजा जाता था, जहाँ से इसे बांग्लादेश तक तस्करी किया जाता था। अन्य अभियुक्त- शादाब व शिवाकांत माल लोडिंग व रिकॉर्ड संधारण का कार्य देखते थे, अम्बुज गोदाम कर्मचारी था, जबकि धर्मेन्द्र, दीपू और सुशील यादव चालक व सहयोगी के रूप में कार्य करते थे। सौरव त्यागी पुत्र मुकेश कुमार त्यागी निवासी मकनपुर शनि चौक थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद (मुख्य अभियुक्त), शादाब पुत्र रियाजुद्धीन निवासी कैला भट्टा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद, शिवकान्त उर्फ शिव पुत्र सियाराम निवासी बेदीपुर थाना बिल्हौर कानपुर नगर, संतोष भड़ाना पुत्र जयकार सिंह निवासी गढ़ी माजरा भट्टा नं.05 थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद, अम्बुज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी नंगली साधारण थाना दौराला मेरठ, धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र पूरणमल सिंह निवासी शेषपुर थाना सुरापुर सुल्तानपुर, दीपू यादव पुत्र वृषभान यादव निवासी जरवा थाना जतारा टीकमगढ़ (म.प्र.), सुशील यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी जरवा थाना जतारा टीकमगढ़ (म.प्र.)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस स्वाट टीम व क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट गाजियाबाद, थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम जनपद सोनभद्र, थाना नंदग्राम पुलिस टीम गाजियाबाद

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!