– सीओ डॉ. चारु द्विवेदी ने स्वयं किया दाखिला व छात्रवृत्ति फॉर्म सबमिट
सोनभद्र। राजकीय हाईस्कूल बेलहत्थी में सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी (मिशन शक्ति/नोडल) डॉ. चारु द्विवेदी व प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।कार्यक्रम के दौरान डॉ. चारु द्विवेदी ने विद्यालय प्राचार्य से छात्र-छात्राओं की जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय की पाँच छात्राएँ किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ चुकी थीं। इस पर सीओ (मिशन शक्ति) डॉ. चारु द्विवेदी ने व्यक्तिगत रुचि लेकर उनके अभिभावकों से संपर्क किया, उन्हें शिक्षित होने का महत्व समझाया और पाँचों बालिकाओं का पुनः नामांकन कक्षा 9वीं में कराया। दाखिला प्राप्त करने वाली छात्राएँ रणिया पुत्री राम आधार निवासी कोड़री बेलहत्थी, पूजा कुमारी पुत्री जयप्रकाश निवासी भवानी कटरिया, ममता पुत्री राम बरन निवासी कोड़रा बेलहत्थी, सीता कुमारी पुत्री प्रताप निवासी बेलहत्थी, ज्योति पुत्री जय मंगल निवासी हथवानी कार्यक्रम में सभी बालिकाओं को विद्यालय बैग प्रदान किए गए तथा डॉ. चारु द्विवेदी ने स्वयं लैपटॉप के माध्यम से छात्रवृत्ति फॉर्म ऑनलाइन सबमिट किए।
डॉ. चारु द्विवेदी ने कहा कि हर बेटी को शिक्षा और आत्मनिर्भरता से जोड़ना ही सच्चे अर्थों में नारी सशक्तिकरण है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने छात्र-छात्राओं को “मिशन शक्ति” अभियान के उद्देश्यों, महिला सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी असुविधा या अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 108 (एम्बुलेंस) व 1930 (साइबर हेल्पलाइन) का प्रयोग करें।साथ ही उन्होंने ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग, फेक सोशल मीडिया अकाउंट और डिजिटल ब्लैकमेलिंग से बचाव के उपाय भी बताए तथा समझाया कि किसी अनजान लिंक या कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी साझा न करें।
Author: Pramod Gupta
Hello









