– पीड़िता ने पुलिस पर कार्यवाही की उठायी मांग
सोनभद्र। डाला (अर्जुन सिंह) डाला चौकी क्षेत्र के मलिन बस्ती में शाम लगभग 7.00 बंजे गैंग बना हुई वारदात में पुलिस ने भी बीए की छात्रा पर हाथ सेक दिया । जिस पर नंगर में पुलिस की निंदनीय चर्चा होने लगीं। पीड़िता सोहरावती देवी ने बताया कि हमारा बेटा बाहर गया था जो 4 दिन बाद लौटा और हम सभी घर के छोटे बड़े सभी चोपन कपड़ा लेने के लिए गए थे वहां से लौटते ही नगरपंचायत के वार्ड 3 में झूलन ट्राली के पास टैम्पो से उतरते ही कुछ लोग जो पहले से गैंग बना कर बैठे थे अचानक हमला कर दिया। जिसमें काफी हम लोगों को चोटें आयी। उसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मेरी बेटी जो बीए कर रही है। मना करने पर पुलिस ने मारना शुरू कर दिया। जबकि महिला पर हाथ छोड़ने से पुलिस पर निंदनीय चर्चा नंगर में नासूर बन कर फैल गयी। पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने मुझे जातिसूचक गालियां दी और मुझे गिरा कर मेरे गुप्त जगहों पर मारा और मेरी साड़ी खिंच कर खोल दी। जिससे मुझे काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में आज सुबह चोपन थाना में शिकायत की हु। थाना इंचार्ज द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि मेरी 19 वर्षीय बेटी को पुलिस द्वारा थप्पड़ मारा गया। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। महिला ने बताया कि मैं पुलिस अधीक्षक से निवेदन करूंगी की चौकी प्रभारी सहित महिला पर हाथ उठाने वाले सिपाही पर दंडात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
Author: Pramod Gupta
Hello









