सोनभद्र। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने आज इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल पटवध का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा एक के छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनसे क ख ग व वर्णमाला सुनाई। इस दौरान एक छात्र पूरी वर्णमाला नहीं सुना सका, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक सत्यप्रकाश को निर्देशित किया कि बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा दी जाए। निरीक्षण के समय कुछ बच्चे स्कूल ड्रेस में नहीं पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बच्चे नियमित रूप से निर्धारित वर्दी में ही विद्यालय आएं। उन्होंने मिड-डे मील में बन रहे भोजन की गुणवत्ता भी देखी और आदेश दिया कि भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार ही तैयार किया जाए।विद्यालय में रंगाई-पोताई के कार्य की जानकारी लेने पर सहायक अध्यापक ने बताया कि इसके लिए ₹23,000 की प्रथम किश्त प्राप्त हुई है, लेकिन कार्य अभी तक नहीं कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई व रंगाई-पोताई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूरा कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि केंद्र के बंद रहने व कार्यकर्ता तथा सहायिका की अनुपस्थिति के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा यह सुनिश्चित करें कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से संचालित हों। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस, ओबरा में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Author: Pramod Gupta
Hello









