– रावर्ट्सगंज प्रधान डाकघर में समय से पहले काउंटर बंद होने पर जताया रोष, सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित प्रधान डाकघर में लचर व्यवस्था और समय से पहले कार्य बंद करने की शिकायतों पर शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। डॉ. तिवारी ने बताया कि लंबे समय से यह शिकायतें मिल रही थीं कि डाकघर में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट का कार्य केवल दोपहर 2 बजे तक ही किया जा रहा है, जबकि निर्धारित समय शाम तक है। उन्होंने कहा कि कई बार आम नागरिक जब 2 बजे के बाद डाकघर पहुँचते हैं तो काउंटर से वापस लौटा दिया जाता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। डॉ. तिवारी ने आरोप लगाया कि डाकघर प्रबंधन द्वारा जनहित की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक काउंटर कर्मी मंजीत द्वारा कान में ईयरफोन लगाकर काम किया जा रहा था, वहीं एसबीसीओ संजीव का जनता से अनुचित व्यवहार देखने को मिला। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को जनता से सीधा संवाद करने वाले काउंटर पर नहीं बैठाया जाना चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोपरि है। अगर डाकघर की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी और दोषी कर्मचारियों को हटाने की मांग की जाएगी।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि डाकघर में समय सारणी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए, जनता के साथ मधुर व्यवहार रखा जाए, और किसी को भी अनावश्यक असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान उनके साथ सतीश पांडेय, प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, अधिवक्ता रंजीत पांडेय, राजकुमार, श्याम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello









