November 18, 2025 4:02 am

विधायक व एसपी ने किया यातायात माह का शुभारम्भ

– हरी झंडी दिखाकर निकाली गई जागरूकता रैली, सड़क सुरक्षा के लिए किया गया आह्वान

सोनभद्र। सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात माह नवम्बर 2025 का भव्य शुभारम्भ शनिवार को रामलीला मैदान रॉबर्ट्सगंज से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक भूपेश चौबे तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि यह हमारी संवेदनशीलता और अनुशासन का प्रतीक है। एक क्षण की लापरवाही किसी परिवार की ज़िंदगी बदल सकती है। अतः हर नागरिक को चाहिए कि सड़क पर स्वयं की सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखे तभी हमारा जनपद ‘सुरक्षित यातायात’ की मिसाल बनेगा। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को जागरूक करते हुए यह अपील की गई कि वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें। तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करें। रॉन्ग साइड ड्राइविंग व ओवरटेकिंग से परहेज़ करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया में सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करें। नाबालिग बच्चों को वाहन न दें, यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। इसके बाद सभी उपस्थित जनों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम के पश्चात विधायक भूपेश चौबे एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई संपन्न हुई। रैली में विमला इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन व बैनर लेकर नागरिकों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, परिवहन अधिकारी, प्रभारी यातायात, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!