सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)अजीरेश्वर धाम जरहा के प्रांगण में युवा खेल एंव सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन यूथ क्लब एसोसिशन के सौजन्य से 13 नवम्बर से 16 नवम्बर चार दिन तक आयोजित किया गया है।कार्यक्रम में क्षेत्र के प्राथमिक बिद्यालयों उच्च प्राथमिक बिद्यालयों के बच्चों द्वारा खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विशाल मेला प्रदर्शनी का आयोजन तथा ग्रामीण युवा खिलाड़ियों की बढ़ चढ़ कर भागीदारी भी निर्धारित की गयी है।कार्यक्रम के आरम्भ से अंत तक कुल 670 टीमों के भाग लेने का रूप रेखा बनाया गया है।यूथ क्लब एसोशिएशन के सचिव सुजीत दुबे ने बताया कि 13 नवम्बर को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित लोकल फार ओकल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर आधारित हस्तशिल्प कुटीर उधोग के उत्पादों की कुल 100 टीमों द्वारा स्टाल प्रदर्शनी लगाई जाएगी।इसके अलावा 18 विद्यालयों से कुल 300 टीम विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगी,14 एंव 15 नवम्बर को ग्रामीण स्तर की कुल 150 टीम विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत करेगी।वहीं 16 नवम्बर को क्षेत्रीय विद्यालयों एंव ग्रामीण स्तर की कुल 120 टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का रोचक आयोजन किया जाएगा।बताया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर सहित जनपद के तमाम जनप्रतिनिधि राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण और क्षेत्र के सम्भ्रांत गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम के उद्घाटन की रूपरेखा बनाई गयी है जो क्षेत्र के स्कूली बच्चों,महिलाओं,युवाओं को एक शानदार मंच उपलब्ध कराते हुए बेहतर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच प्रदान करेगा।









