– रिमझिम फुहारों के बीच “यूनिटी मार्च” में उमड़ा उत्साह
सोनभद्र। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में “यूनिटी मार्च” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। रिमझिम वर्षा की फुहारों के बीच डायट परिसर से प्रारंभ होकर यह मार्च बढ़ौली चौराहा, रॉबर्ट्सगंज होते हुए पुनः डायट परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई तथा स्वदेशी अपनाने का संकल्प कराया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जागृति अवस्थी और जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) नमिता शरण सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिभागी शामिल रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्वदेशी उत्पादों से संबंधित एक मेला भी लगाया गया, जिसमें स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।
Author: Pramod Gupta
Hello








