November 16, 2025 5:15 pm

सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) राष्ट्रीय एकता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित करने के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती पर एनटीपीसी रिहंद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रिहंद परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी शिवालिक अतिथि गृह से प्रारंभ होकर प्रशासनिक भवन तक पहुंची। रन फॉर यूनिटी में एनटीपीसी रिहंद के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना का प्रदर्शन किया। रन फॉर यूनिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में पहुँचने पर अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक परियोजना प्रमुख रिहंद ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य देश की एकता अखंडता और समरसता के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त बनाना है। एनटीपीसी रिहंद परिवार ने इस अवसर पर सरदार पटेल के देश के प्रति अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!