सोनभद्र। विंढमगंज (सुमन गुप्ता) विंढमगंज थाना पुलिस ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया। शासनादेश के तहत शुक्रवार सुबह थाना परिसर में सरदार पटेल की जयंती मनाने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई। थाने से शुरू हुई यह दौड़ रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग, सुभाष तिराहा, हलवाई चौक, मुडिसेमर तिराहा होते हुए काली मंदिर तक आयोजित की गई। कार्यक्रम में कई उपनिरीक्षक और दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस अवसर पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘लौहपुरुष’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता की नींव रखी। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की व्यवस्था निरंतर सुदृढ़ हो रही है।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 158








