सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन गुरुवार को एनटीपीसी रिहंद के सोनशक्ति स्टेडियम में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति व जनजाति उत्तर प्रदेश सरकार और विशिष्ट माननीय मान सिंह गोंड़ ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया।तत्पश्चात अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम का संयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर सुनील कुमार के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन रजनीश श्रीवास्तव पूर्व एआरपी ने किया। प्रतियोगिता में म्योरपुर ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने एथलेटिक्स,कबड्डी,खो-खो,लंबी कूद और ऊँची कूद जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्राथमिक बालक संवर्ग 50 मीटर व 100 मीटर दौड़ मे शनि देवल बेलहथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व इन्हे सभी इवेंट मिलाकर सर्वाधिक अंक मिलने पर प्राथमिक चैम्पीयन बालक घोषित किया गया, 200 मीटर बालक प्राथमिक मे विलेन्द्र, 400 मीटर मे गोलू(म्योरपुर) और प्राथमिक लम्बी कूद बालक मे जीतेन्द्र(म्योरपुर) ने प्रथम स्थान अर्जित किया।कब्बडी प्राथमिक बालक संवर्ग मे म्योरपुर न्याय पंचायत व खो खो मे जरहा न्याय पंचायत विजयी रही। बालिका प्राथमिक संवर्ग मे 50 मीटर दौड़ मे पूजा किरबिल, 100 मीटर दौड़ मे बच्ची बेलहथी, 200 मीटर दौड़ मे विफन किरबिल, 400 मीटर दौड़ मे पूजा किरबिल, कब्बडी मे किरबिल, खो खो मे जरहा न्याय पंचायत की बालिकाएं प्रथम स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक बालक संवर्ग मे 100 मीटर दौड़ मे संदीप बेलहथी, 200 मीटर मे कुलदीप म्योरपुर, 400 मीटर मे हरे राम जरहा, 600 मीटर मे संदीप करहिया, कबड्डी मे कुलडोमरी न्याय पंचायत, खो खो मे बेलहथी न्याय पंचायत के बालक प्रथम स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक बालिका संवर्ग के 100 व 200 मीटर लम्बी कूद मे सुनीता जरहा, 400 मीटर मे सरिता, 600 मीटर मे रीना, कबड्डी व खो खो मे जरहा न्याय पंचायत की बालिकाएं प्रथम स्थान पर रही।न्याय पंचायतवार परिणाम मे समग्र रूप से म्योरपुर न्याय पंचायत प्रथम स्थान, जरहा न्याय पंचायत द्वितीय स्थान व किरबिल न्याय पंचायत तृतीय स्थान पर रहा। ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ी अब जिले स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में खेल भावना और आत्मविश्वास विकसित करते हैं जो राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक प्रमुख मान सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा सभी छात्र छात्राएं मन में लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिससे बच्चों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।कार्यक्रम के सफल संचालन में ब्लॉक खेल के इवेंट्स कराने मे संचालक के रूप मे संकुल शिक्षक म्योरपुर अजय कुमार गुप्ता और खेल शिक्षक शशि रंजन, सुनील कुमार सुशील कुमार, सर्वेश त्रिपाठी, राम संजीवन, अभिमन्यु जायसवाल, गौरी शंकर, राजीव राय, राजीव दुबे, विमलेश यादव, राकेश दुबे का विशेष योगदान रहा। समस्त खेल अनुदेशकों का सक्रिय सहयोग और परिश्रम भी सराहनीय रहा। इस दौरान ब्लॉक के एआरपी विवेक झा व विजय पाल विभिन्न संगठन के ब्लॉक व जिला पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रूप मे अखिलेश देव पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, जरहा शिक्षक संकुल देव नारायण, धनंजय कुमार शर्मा, नारायण दास गुप्ता, पंकज बैस, छोटे लाल, विनोद दुबे व आनन्द चौबे की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत मे खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से खेलकूद कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से बहुत ही अच्छे ढंग से सम्पन्न हुआ उन्होंने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Author: Pramod Gupta
Hello









