सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ के वाहन पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात मंत्री अपने स्कॉर्ट के साथ आवास की ओर डाला जा रहे थे, तभी एक स्विफ्ट डिजायर सवार मनबढ़ युवकों ने उनके वाहन को ओवरटेक कर कई बार मुक्के से हमला किया। जानकारी के अनुसार, मंत्री संजीव कुमार गौड़ रॉबर्ट्सगंज से डाला की ओर जा रहे थे, तभी लोढ़ी टोल प्लाजा के समीप स्विफ्ट डिजायर सवार युवकों ने उनकी गाड़ी को बार-बार रोकने की कोशिश की। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मंत्री की गाड़ी नहीं रुकी। इसके बाद चोपन सोन नदी पुल के पास युवकों ने वाहन को ओवरटेक कर मंत्री की गाड़ी पर मुक्के से प्रहार किया। घटना के समय जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव कुमार त्रिपाठी भी मंत्री के साथ मौजूद थे। मंत्री की सूचना पर चोपन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने हमलावरों की स्विफ्ट डिजायर (UP 32 KP 1042) को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि ओवरटेक करने को लेकर मंत्री के स्कॉर्ट कर्मियों और दूसरी गाड़ी सवार युवकों में कहासुनी हुई थी। चोपन पुलिस ने सूचना मिलते ही बैरीकेडिंग कर वाहन को पुल पर रोक लिया। स्विफ्ट डिजायर वाहन दुद्धी क्षेत्र के अंकित मिश्रा के नाम पर पंजीकृत है। वाहन में सवार दो अन्य युवक शुभम सोनी और पंकज अग्रहरि को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Author: Pramod Gupta
Hello









