November 18, 2025 3:58 am

बिहार ले जा रहे वध हेतु पशु तस्कर नाकाम पशु गो तस्करों व पुलिस की मुठभेड़ में एक तस्कर को लगी गोली पशु तस्कर घायल कब्जे से तमंचा, कारतूस खोखा बरामद

– पुलिस उपाधीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अपराधियों पर  पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी 

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में जनपद में गो-तस्करी, अन्तर्राज्यीय गो-तस्करों तथा वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना 04 पशु तस्कर एक पिकप से कुछ गोवंश को घोरावल से नौगढ़ रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार वध करने हेतु ले जा रहे है। उक्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दो अलग-अलग टीमे बनाकर तत्काल मौके पर पहुँचकर दोमुहिया पुलिया के पास घेराबन्दी की गई। जिसमें खुद को घिरता देखकर अपराधियों द्वारा भागने के प्रयास में पुलिस बल के उपर फायरिंग शुरु कर दी गई जिसमें आत्मरक्षा की जवाबी कार्यवाही में पुलिस बल द्वारा की गई फायरिंग में 01 अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र सवारथ यादव निवासी झरिया थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हो गया है। कब्जे से 01 पिकप संख्या BR45GB 3416 में 05 राशि गोवंश, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया एवं अन्य 03 अभियुक्त 1. इबरार 2. मल्लू 3. हजरत, अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय, लोढ़ी पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कैमूर बिहार में बैठे मेरे रिश्तेदार भगवान यादव व बलवन्त यादव द्वारा गोवंश तस्करी की पूरी प्लानिंग का षड्यन्त्र करके योजना बनायी गयी थी। हम लोग इन पांच राशि गोवंशों को घोरावल के पास से मिलकर लादे थे तथा नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाकर वहां पर शातिर तस्कर क्रमशः नाटे, मुखिया और हाफिज को देते। इसकी पूर्व में भी कई बार हम लोग इसी योजना के तहत ले जाकर इन लोगों को दिये हैं । जिनके द्वारा वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाता है। वांछित अभियुक्तगण इबरार पुत्र अज्ञात, मल्लू पुत्र अज्ञात, हजरत पुत्र अज्ञात, नाटे पुत्र अज्ञात, मुखिया पुत्र अज्ञात, हाफिज पुत्र अज्ञात निवासीगण अज्ञात, गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, SOG प्रभारी उ0नि0 राजेश कुमार चौबे मय टीम, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी सुरेन्द्र सिंह मय टीम, चौकी प्रभारी चुर्क विनोद कुमार यादव मय टीम चौकी प्रभारी रविकान्त मिश्रा मय टीम, मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!