सोनभद्र (दुद्धी) दुद्धी तहसील क्षेत्र दुमहान गांव के एक व्यक्ति की सांप काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अशोक कुमार मौर्या (54)पिता स्व0 महेश कुशवाहा निवासी दुमहान वन विभाग में न्यूनतम वेतन देय कर्मी के पद पर दुद्धी वन रेंज में तैनात थे। दुद्धी रेंज में वन दरोगा रमेश चंद गुप्ता ने बताया कि अपने कमरे पर बारिश में बैठे थे जैसे ही बारिश खुली अशोक कुमार मौर्या बारिश खुलने के बाद बाहर दरवाजे पर निकले तो डर कर सांप सांप कह कर उछलने लगें तो लाईट के जरिये देखा गया तो लगभग दो फीट लंबाई की सांप था सांप काटकर भाग गया जब पैर में देखा गया तो पैर के दो जगहों पर सर्प दंश का निशान था। अशोक कुमार मौर्या को आनन फानन में तुरन्त मैं दुद्धी सीएचसी लाया जहां पर इलाज चल रहा था डॉक्टर वरुणा निधि ने कुछ मिनट के बाद मृत घोषित कर दिया।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 414









