November 18, 2025 3:28 am

मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर समाज कल्याण राज्यमंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक

सोनभद्र। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के दृष्टिगत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 15 नवम्बर 2025 को जनजाति गौरव दिवस बिरसा मुंडा जयंती पर संभावित आगमन को लेकर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। राज्यमंत्री श्री गोंड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम को भव्य व दिव्य रूप में आयोजित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ समयबद्ध और समन्वित तरीके से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि यह अवसर जनजातीय समाज के गौरव एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार का माध्यम बनेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर से सरकारी योजनाओं से संबंधित अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएं तथा जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसका समय से अनुपालन सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग अपनी कार्ययोजना तैयार कर कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल स्थापित करे और जनता को योजनाओं की जानकारी प्रदान करे। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!