सोनभद्र। जनपद पुलिस की जनसेवा पहल के अंतर्गत आज दिनांक 30 अक्तूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएँ सुनी गईं। जनता दर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक प्रार्थना पत्र को ध्यानपूर्वक सुनते हुए तत्काल कार्रवाई हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का शीघ्र, निष्पक्ष एवं न्यायसंगत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो। श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता की सेवा करना है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
Author: Pramod Gupta
Hello









