सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में म्योरपुर ब्लॉक के नेमना कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 7 और कक्षा 8 के बच्चों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।विद्यालय के बाल संसद,इकोक्लब के सौजन्य से आयोजित उक्त टूर्नामेंट का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाले राम वैश्य द्वारा बैट्समैन को पहली बाल फेंक कर किया गया।टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी कक्षा 7 की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खो कर 72 रन बनाया। टीम के कैप्टन आदित्य राज ने सर्वाधिक 34 रन की नॉट आउट की पारी खेली गई।जवाब में उतरी कक्षा 8 की टीम 56 रन पर 7ओवर में ही आल आउट हो गई।कक्षा 8 के कैप्टेन राहुल ने 24 रन बनाकर आउट होते ही टीम के बाकी खिलाड़ी भी आउट हो गए।टूर्नामेंट में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में जलवा बिखरते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले आदित्य राज को मैंन ऑफ द मैच टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका का निर्वहन वरिष्ठ शिक्षिका सुमित्रा और उर्मिला द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष लाले राम ने टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हम लोगों के जमाने में गुल्लीडंडा खेला जाता था लेकिन अब परिषदीय स्कूलों के बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं जो ग्रामीण परिवेश के बच्चों और अभिभावकों के लिए गर्व की बात है।बच्चों के उत्साहवर्धन और सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। विद्यालय के बाल संसद के कोर्डिनेटर शिक्षक मनोज कुमार दुबे ने कहा कि बच्चों के सामने खो खो कबड्डी का प्रस्ताव रखा गया लेकिन बच्चे क्रिकेट खेलना चाहते थे।उक्त अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।








