सोनभद्र (दुद्धी) स्थानीय नगर के रामनगर स्थित देव हॉस्पिटल एंड फ्रैक्चर सेंटर में मंगलवार की रात डिलीवरी के दौरान एक विवाहिता और नवजात की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार, मेदनीखाड़ निवासी सोनी देवी 22 वर्ष पत्नी नीरज कुमार को मंगलवार रात करीब 11 बजे पेट में तेज दर्द की शिकायत पर परिजनों ने आनन-फानन में देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। अस्पताल स्टाफ ने परिजनों को बताया कि छोटी सर्जरी (ऑपरेशन) करनी होगी, जिस पर परिवार ने सहमति दे दी। ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई, वहीं सोनी देवी की हालत बिगड़ने लगी। स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल स्टाफ में अफरातफरी मच गई। बताया गया कि महिला को एक अन्य निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सीएचसी दुद्धी रेफर कर दिया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में इस तरह के दर्जनों निजी अस्पताल खुले हुए हैं, जो बिना पर्याप्त संसाधन और योग्य चिकित्सकों के बड़े-बड़े इलाज का दावा करते हैं। ये अस्पताल दलालों के माध्यम से ग्रामीणों और आदिवासी मरीजों को फंसा कर उनके साथ आर्थिक शोषण करते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई बार जांच और कार्रवाई की खबरें आती हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में वही अस्पताल फिर से चालू हो जाते हैं। लोगों ने जिलाधिकारी से अवैध अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि आम जनता को मौत का सामना न करना पड़े और स्वास्थ्य व्यवस्था में जनता का भरोसा बहाल हो सके।
Author: Pramod Gupta
Hello









