– बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, अधिकारियों को लगाई फटकार
सोनभद्र। चुर्क चौकी अंतर्गत पड़री खुर्द गांव में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। गांव से गुजर रही हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आने से आठ गायों की मौत हो गई, जबकि एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया।घटना के समय गांववासी गहरी नींद में थे। अचानक तेज आवाज के साथ तार टूटकर जमीन पर गिरा और उसमें से निकले करंट की चपेट में सोमारू यादव पुत्र स्व. नान्हक यादव आ गए। उन्हें गंभीर अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम और अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। सूचना पाकर मौके पर सीओ सिटी रणधीर मिश्रा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह पहुंचे। उन्होंने स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को हादसे का कारण बताया। उनका कहना है कि इससे पहले भी दो बार तार टूट चुका है और उन्होंने विभाग को जाली लगाने व मरम्मत की लिखित सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे नाराज़ ग्रामीणों ने मौके पर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Author: Pramod Gupta
Hello









