November 18, 2025 4:10 am

बकरिहवा बीजपुर खंडहर सड़क फिलहाल अभी नही बनेगी- एक्सईएन पीडब्ल्यूडी

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) बकरिहवा- बीजपुर की पिछले पाँच साल से खंडहर पड़ी 25 किलो मीटर सड़क फिलहाल अभी नही बनेगी चकाचक सड़क के लिए अभी और इंतजार करना होगा। उक्त बातें एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सोनभद्र एस के सिंह ने फोन पर बातचीत के जरिए जानकारी दी है। श्री सिंह ने बताया कि हमने विभाग की तरफ से स्टीमेट बना कर एनटीपीसी को भेज दिया है।फिलहाल पीडब्लूडी के पास ऐसा कोई फ़ंड नही है कि उक्त सड़क पर मरम्मत अथवा निर्माण कार्य कराया जाय। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी से फ़ंड मिलने के बाद ही गढ्ढे में तब्दील सड़क पर मरम्मत कार्य सम्भव है। बताते चले कि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार झारखंड सहित यूपी के तमाम बड़े शहरों एअरपोर्ट रेलवे स्टेशनों तक पहुँचने के अलावा उक्त चार प्रान्तों की लाइफ लाइन बन चुकी बकरिहवा-बीजपुर सड़क मार्ग अब अंतिम अवस्था मे है 25 किलो मीटर में गढ्ढा कितना है यह गिनती गणित के टॉपर लोग भी नही कर सकते। आयेदिन बारिश से गढ्ढो में जलजमाव हो रहा है वाहन को किस पटरी पर किधर से लेकर जाना है यह रोज चलने वाले लोग गच्चा खा कर दुर्घटना के शिकार बन रहे हैं।बड़े वाहनों के आवागमन से गड्ढों की लंबाई चौड़ाई गहराई प्रति दिन बढ़ रही है।ओवरलोड संचालन से सड़क में पड़ने वाली आधादर्जन पुलिया जर्जर हो चुकी है। सड़क पर वाहनों के अलावा पैदल चलना मुश्किल है। सफर करने वाले यात्री सरकार और सिस्टम को कोष रहे हैं तो दुर्घटना में जिसके घर का चिराग बुझ गया वह प्रति दिन नेताओं जनप्रतिनिधियों को श्राप रहा है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!