November 16, 2025 6:57 pm

वीडियो बनाने पर पीआरवी पुलिस पर मारपीट का आरोप, सिपाही का वीडियो वायरल, जांच की मांग

सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोप है कि पीआरवी पुलिस कर्मी ने पीड़ित परिवार के युवक को गाली देते हुए पैर से मारने का प्रयास किया। घायल रमेश यादव के पुत्र अरुण यादव ने बताया कि हमने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस आई तो हमने पूरी घटना बताई, लेकिन उन्होंने पहले इलाज कराने के बजाय थाने चलने को कहा। पापा घबराकर उनके पैर पकड़ने लगे कि पहले इलाज करा दो। तभी परिवार के ही एक सदस्य ने वीडियो बनाना शुरू किया, जिस पर सिपाही अभिषेक कुमार ने गाली देते हुए पैर में पहने जूते से मारने के लिए दौड़ाया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय विपक्षी पक्ष का पक्ष लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया, दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। रामधनी द्वारा रमेश पर टांगी से वार किया गया, जिसमें रमेश घायल हुआ है। उसका मेडिकल कराया गया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी रामधनी को धारा 151 में चालान किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!