सोनभद्र। चतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरी कलां में छठ महापर्व के अवसर पर भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. धर्मवीर तिवारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सोनभद्र, एवं विशिष्ट अतिथि विवेक प्रताप सिंह (भैया जी), युवा प्रखर समाजसेवी के हाथों किया जाएगा।इस अवसर पर प्रयागराज (इलाहाबाद) से आए कलाकारों द्वारा देवी जागरण की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें महिला और पुरुष गायक कलाकारों के साथ विविध झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन की कमान छठ पूजा समिति एवं देवी जागरण कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में नवयुवक छठ पूजा समिति पंडरी कलां ने संभाली है। टीम के सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि छठ महापर्व के पावन अवसर पर इस देवी जागरण का उद्देश्य श्रद्धालुओं को धार्मिक वातावरण में भक्ति और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है।पंडरी कलां का छठ घाट क्षेत्र का प्रमुख पूजा स्थल है, जहां आसपास के कई गांवों के श्रद्धालु आकर छठ पूजा संपन्न करते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट परिसर में रात्रि विश्राम, प्रकाश व्यवस्था और टेंट आदि की समुचित व्यवस्था की गई है









