सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) म्योरपुर ब्लाक के जरहा न्याय पंचायत अंतर्गत सैकड़ों किसानों ने शनिवार को एक संयुक्त हस्ताक्षरित पत्रक मुख्यमंत्री सहित कमिश्नर मिर्जापुर मंडल और जिलाधिकारी सोनभद्र को भेज कर क्षेत्र के जरहा में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की गयी है। किसानों का कहना है कि जरहा क्षेत्र में एक भी धान क्रय केंद्र न होने से उन्हें धान की फसल बेचने के लिए जलालत और परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों ने पत्र में बताया कि बीते दो वर्षों से बभनी विकास खंड के चपकी लैम्प्स पर धान बेचते थे लेकिन वह भी बंद कर दिए जाने के कारण आसपास के किसान 80 किलो मीटर दूरी तय कर दुद्धि मंडी समिति पर अपना धान बेचने जाते हैं।इससे समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है।जिन किसानों के पास संसाधन नही है वे मजबूरी में अपना धान औने-पौने दामों पर बिचौलियों दलालों को बेच देते हैं।जिससे उन्हें लागत मूल्य तक का पैसा नहीं मिल पाता।पत्र में यह भी बताया गया है कि यदि जरहा में धान क्रय केंद्र खोला जाए तो किसानों को अपनी उपज के उचित मूल्य पर बेचने की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा चपकी लैम्प्स को पुनः संचालन की भी मांग की गई है ताकि स्थानीय किसान सीधे केंद्र पर अपने धान की उपज बेच सकें। अन्नदाता राजेन्द्र सिंह बघेल, राजीव सिंह बघेल, राहुल सिंह, राजकुमार सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, रमेश, रोहित सिंह, सुरेंद्र, दिलीप, श्यांसुन्दर जायसवाल सहित सैकड़ों लोगों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई कर जरहा में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की है जिससे क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके और उनके उपज का सही कीमत प्राप्त हो।
Author: Pramod Gupta
Hello








