November 16, 2025 6:40 pm

जादू-टोने के शक में युवकों को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस अलर्ट, दो गिरफ्तार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जुगैल थाना क्षेत्र के खरहरा गांव में दो युवकों को जादू-टोने के शक में ग्रामीणों ने डंडे से बांधकर पहले कंधे पर लटकाया और फिर घर ले जाकर बेरहमी से पीटा। घटना करीब एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है, लेकिन शनिवार को वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। थाना जुगैल पुलिस के अनुसार घटना 16 अक्टूबर की है। वीडियो वायरल होने के बाद सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों के बयान दर्ज किए। मामले में एससी/एसटी एक्ट एवं बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

कैसे हुई घटना

जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के रासपहाड़ी बिल्ली-मारकुंडी निवासी एक युवक अपने दोस्त, सिंदुरिया टोला बखरौड थाना चोपन निवासी व्यक्ति के साथ रिश्तेदारी में देवखर (खरहरा) गांव गया हुआ था। साढ़ू के न मिलने पर दोनों ने गांव के तालाब किनारे आग जलाकर अपने साथ लाया मुर्गा भूनने लगे। ग्रामीणों को शक हुआ कि दोनों जादू-टोना कर रहे हैं। तालाब के पास की जमीन गांव के पूर्व प्रधान लल्लू उर्फ रामविलास की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने जब यह सूचना लल्लू को दी तो उसने उन्हें घर लाने को कहा। पांच-छह ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को डंडे से बांधकर कंधे पर टांगते हुए लल्लू के घर ले गए, जहां उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की गई।

दो दिन दबा रहा मामला, वीडियो से खुला राज

घटना के दो दिन बाद 18 अक्टूबर को रासपहाड़ी निवासी युवक ने एक समाजसेवी की मदद से जुगैल थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित पक्ष से जुड़े व्यक्ति ने शनिवार को घटना का वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। आरोप है कि दोनों युवकों को दोपहर से शाम 4 बजे तक बंधक बनाकर रखा गया और बीच-बीच में लगातार मारपीट की जाती रही। किसी तरह वे खुद को बचाकर भाग निकले और अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। इसके बाद 19 अक्टूबर को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष की तलाश जारी है। सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसमें चोटें सामान्य प्रकृति की पाई गई हैं। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!