सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)ग्राम पंचायत महुली में दो दिवसीय अंतरराज्जीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ ने सह अतिथियों के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व पूजा पाठ करके किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद मानसिक व शारीरिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी हैं और इसी तरह के प्रतियोगिता गांवों में होते रहने चाहिए इससे बच्चों की प्रतिभा निखरेगी।उद्घाटन मैच जिगनहवा ए और महुली सी के बीच खेला गया जिसमें जिगनहवा ए ने महुली सी को 32 के मुकाबले 17 अंक पाया और जिगनहवा ए 15 अंको से विजयी घोषित हुई।निर्णायक की भूमिका रविन्द्र और सलेंद्र ने निभाई।कब्बड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष रामकरन नेताम ने बताया कि गांवों में इस तरह की अंतरराज्जीय कब्बड्डी प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई हैं और भविष्य में इसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित होती रहेगी।प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिव कुमार प्रजापति, विनोद कुमार यादव,रामलखन,राम ईश्वर,यशवंत सिंह के साथ साथ समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।









