सोनभद्र/ चतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरी कलां में छठ महापर्व को लेकर सफाई अभियान कार्य जोरों पर चल रहा है छठ पूजा समिति व देवी जागरण कार्यक्रम के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में नव युवक छठ पूजा समिति के टीम पंडरी कलां की स्वयं छठ घाट की सफाई में लगे हुए हैं पंडरी कलां बजरंगबली मंदिर के पोखरा व फिल्ड का सफाई अभियान सुरु
है नव युवक छठ पूजा देवी जागरण कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में छठ पूजा के शुभ अवसर पर देवी जागरण कार्यक्रम आयोजन किया गया है देवी जागरण का कार्यक्रम प्रयागराज इलाहाबाद के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा जिसमे कई लेडिस सिंगर पुरुष सिंगर व तमाम प्रकार के झांकियां प्रस्तुत की जाएगी जो मनमोहक दृश्य होगा गौरतलब हो कि चतरा क्षेत्र अंतर्गत छठ महापर्व पर बहुत बड़ा आयोजन पंडरी कलां के इस घाट पर होता है जिस पर कई गांव के लोग यहां आकर छठ महापर्व करते हैं रात्रि में रुकने के लिए।श्रद्धालुओं की व्यवस्था छठ घाट पर बेहतर किया जा रहा है जिसके लिए मैदान में टेंट भारी संख्या में लगाया जाएगा साफ सफाई अभियान में प्रमुख रूप से मौजूद सत्यम सिंह पटेल, अभय चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी, विवेक पटेल, मेराज, प्रियांशु पासवान, मौजूद रहे









