November 18, 2025 3:38 am

टूटी सड़क और गंदे पानी के छींटे से ‘पवित्र’ होता आमजन

सोनभद्र। वाराणसी–चोपन स्टेट हाइवे पर स्थित सलखन पुलिया के नीचे का मार्ग इस कदर जर्जर हो चुका है कि कभी भी कोई बाइक सवार या चारपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो सकता है। सड़क पर बने गड्ढों में नालियों का पानी बहने से हालात और बदतर हो गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सड़क बने लगभग 12 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन नाली के पानी की निकासी का स्थायी समाधान आज तक नहीं हुआ। पुलिया के नीचे से गुजरते समय लोगों पर गंदे पानी के छींटे पड़ना रोज़ की बात है। कभी दीवार से सटकर गुजरें तो ऊपर से गिरते पाइप के छींटे “पवित्र” कर देते हैं, तो कभी तेज़ रफ्तार गाड़ियों के टायर से उछलता कीचड़ आशीर्वाद की तरह बरसता है। चेतक कम्पनी द्वारा बनाई गई इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि अब वाहन चालकों को सड़क पर “बबलिंग” करते हुए सफर करने की मजबूरी है। कई जगहों पर ओवरलोड वाहनों के चक्कों से सड़क के किनारे बने नाले भी टूट चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी ने अब तक सर्विस लेन नहीं बनाई है, जबकि रॉबर्ट्सगंज सर्विस लेन का हाल भी गड्ढों से भरा पड़ा है।सबसे बड़ी बात यह है कि इसी सड़क से अधिकारी, मंत्री और विधायक रोज़ गुजरते हैं, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। लोग अब बस इतना कहते हैं कि टोल टैक्स दीजिए और टूटी-फूटी सड़क पर हिचकोले खाते हुए सफर कीजिए, क्योंकि बोलने से भी कोई सुनता नहीं।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!