सोनभद्र (दुद्धी) कस्बे के डीआर पैलेस के आगे रात करीब 8 बजे रामनगर मोड पर दो बाइक सवार आमने सामने टकरा गए जिन्हें गंभीर चोटे आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के प्रतिष्ठित संस्थान के ऑनर अमर नाथ जायसवाल (52) स्वर्गीय लालचंद्र निवासी वार्ड नंबर 5 और राजेश कुमार 62 पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद निवाद वार्ड नंबर 2 एक साथ अपने घर की ओर से बाजार आ रहे थे कि मोड पर अचानक दुद्धी बाजार से रन्नू निवासी बाइक से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। श्री जायसवाल के पैर में गंभीर चोट आई जिन्हें रेफर कर दिया गया वही राजेश के सर पर गंभीर चोटे आई। सड़क दुर्घटना देख आसपास के लोगों ने तुरंत दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया जहां दो को रेफर कर दिया वही एक का इलाज चल रहा है।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 265









