November 16, 2025 6:07 pm

पुलिस ने दहेज प्रताड़ना से जुड़े आत्महत्या प्रकरण का किया खुलासा चार अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिलउ कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना अनपरा पुलिस ने दहेज प्रताड़ना से जुड़े आत्महत्या प्रकरण का त्वरित खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सुनील गुप्ता पुत्र लालता गुप्ता, लालता गुप्ता पुत्र हिरामन गुप्ता, हिरामती पत्नी लालता गुप्ता, सोनू उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र लालता गुप्ता
(सभी निवासी- पश्चिमी परासी, वार्ड नं. 20, टैगोर नगर, थाना अनपरा इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 171/25, धारा 80(2), 85 BNS व 3/4 D.P. Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना का विवरण वादी की बहन प्रीति देवी (उम्र लगभग 21 वर्ष) पत्नी सुनील गुप्ता निवासी पश्चिमी परासी, वार्ड नं. 20 टैगोर नगर, थाना अनपरा को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर प्रीति देवी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना अनपरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को 19 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनूसागर, हे0का0 कमलेश सिंह, हे0का0 विजय कुमार, का0 अजीत यादव, का0 शशिभूषण म0हे0का0 निधि,  दहेज प्रथा समाज के लिए एक अभिशाप है। जनपद पुलिस ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई करेगी ताकि किसी निर्दोष की जान दहेज की भेंट न चढ़े।”

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!