– सोनभद्र पुलिस, एसओजी व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस, एसओजी टीम तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दो कंटेनर वाहनों से लगभग ₹3.50 करोड़ मूल्य का प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप (ESKUF COUGH SYRUP) बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 18 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर पुलिस लाइन चुर्क मोड़ के पास की गई। जांच के दौरान दो कंटेनर वाहन (RJ11GC1710 एवं MH46AR6826) से 399 प्लास्टिक की बोरियों में भरी 1,19,675 शीशियां (100 ml ESKUF COUGH SYRUP) बरामद की गईं। मौके पर पहुंचे ड्रग निरीक्षक द्वारा जांच में सिरप में कोडीन (Codeine) पाया गया, जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित पदार्थ है। बरामद सिरप की अनुमानित कीमत ₹3 करोड़, जबकि कंटेनर वाहनों की कीमत लगभग ₹50 लाख आँकी गई। वाहनों के कागजात न होने पर उन्हें धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। इस प्रकरण में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 1054/2025, धारा 319(2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता व 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। हेमन्त पाल निवासी शिवपुरी (म.प्र.), ब्रजमोहन शिवहरे निवासी ग्वालियर (म.प्र.), रामगोपाल धाकड़ निवासी मोहना, ग्वालियर (म.प्र.), वहीं, राम (पता अज्ञात, मोबाइल नं. 7085508584) नामक व्यक्ति की तलाश जारी है, जिसने माल लोड और अनलोड कराने का कार्य किया था। पूछताछ में खुलासा गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे गाजियाबाद से झारखंड तक नमकीन व चिप्स के कार्टनों के बीच नशीला सिरप छिपाकर ले जा रहे थे। झारखंड पहुंचने पर उनका साथी “राम” उन्हें माल खाली कराने का लोकेशन देने वाला था। सिरप की पैकिंग LABORATE PHARMACEUTICALS INDIA LTD., पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) की थी। कुल 399 बोरियाँ, 4,787 कार्टन, 1,19,675 शीशियाँ (ESKUF COUGH SYRUP, 100 ml), अनुमानित कीमत: ₹3.0 करोड़, 02 कंटेनर वाहन अनुमानित कीमत ₹50 लाख
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना रॉबर्ट्सगंज प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, एसओजी प्रभारी राजेश चौबे, उ0नि0 उमाशंकर यादव, उ0नि0 विनोद कुमार यादव, तथा आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार साव, रविनन्दन, अमित कुमार सहित उनकी टीम के जवान शामिल रहे। सोनभद्र पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस की प्रतिबद्धता और सतर्कता का सशक्त प्रमाण है।
Author: Pramod Gupta
Hello









