सोनभद्र। आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व के मद्देनज़र जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बा रॉबर्ट्सगंज में पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान उन्होंने दुकानदारों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए शांति व सुरक्षा बनाए रखने की अपील की। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित पुलिस कर्मियों को दिए।
एसपी वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान बाजार, पूजा स्थल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी अवांछनीय गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जनपद पुलिस द्वारा त्योहारों के अवसर पर कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निरंतर गश्त, चेकिंग एवं निगरानी अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि नागरिक सुरक्षित वातावरण में अपने पर्वों को हर्षोल्लासपूर्वक मना सकें।
Author: Pramod Gupta
Hello









