November 16, 2025 5:44 pm

धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, बर्तनों से लेकर आभूषणों व दोपहिया वाहनों तक जमकर हुई खरीदारी

सोनभद्र। कोन (मुन्ना लाल जायसवाल) धनतेरस के शुभ अवसर पर कोन, कचनरवा और रामगढ़ समेत आसपास के ग्रामीण बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। दोपहर होते-होते बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान बर्तन, दीपक, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी के आभूषण और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की जमकर खरीदारी हुई। कोन बाजार में सुबह से ही ग्राहकों की आवाजाही शुरू हो गई थी। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार इस बार बिक्री में पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। बर्तन विक्रेताओं ने बताया कि स्टील, पीतल और कांसे के बर्तनों की सबसे अधिक मांग रही। रामगढ़ और कचनरवा में भी दिखा उत्साह रामगढ़ और कचनरवा बाजारों में भी धनतेरस की परंपरा निभाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बाजारों में त्योहार के सामानों की सजावट देखते ही बन रही थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी दिखा उछाल धनतेरस पर इस बार दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिला। कोन स्थित बाला जी ऑटो सेल्स में हीरो कंपनी की मोटरसाइकिलों की जबरदस्त मांग रही। शोरूम संचालक के अनुसार धनतेरस के दिन हीरो की करीब 16 बाइकें बेची गईं। इसके अलावा, बजाज की पल्सर 125 सीसी मॉडल की भी खूब बिक्री हुई, जिसमें 7 से 8 यूनिट्स की डिलीवरी दी गई। शोरूम कर्मचारियों ने बताया कि त्योहार के मौके पर छूट और आसान फाइनेंस विकल्पों के चलते ग्राहकों में भारी उत्साह देखा गया। त्योहारी रौनक के बीच कोन से विंढमगंज की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर स्थिति में रहा। जगह-जगह गड्ढों और कीचड़ के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मुख्य मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराई जाए ताकि त्योहारों में आवाजाही सुगम हो सके। धनतेरस के मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। स्थानीय थानों और चौकियों की ओर से बाजारों में लगातार गश्त की गई, जिससे किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई और लोग निर्भीक होकर खरीदारी कर सके।दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस पर हुई भारी बिक्री ने बाजार में नई ऊर्जा का संचार किया है। एक बर्तन विक्रेता ने कहा, “पिछले कुछ महीनों से बाजार में सुस्ती थी, लेकिन आज की खरीदारी ने उम्मीदें जगा दी हैं।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!