– जेवरात की कीमत करीब ₹21 लाख, रॉबर्ट्सगंज पुलिस कर रही जांच
सोनभद्र। वाराणसी से छत्तीसगढ़ जा रहे एक सर्राफा व्यापारी का 3 किलो चांदी और 140 ग्राम सोना रास्ते में रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। मामले की शिकायत पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरीश कुमार सोनी पुत्र श्यामनाथ सोनी निवासी वाड्रफनगर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ बुधवार की रात व्यापारिक कार्य से वाराणसी से लौट रहे थे। उन्होंने टेंगरा मोड़ वाराणसी से अपने गृह जनपद के लिए बस पकड़ी थी। व्यापारी के अनुसार उनके पास एक बैग में 3 किलो चांदी और 140 ग्राम सोने के जेवरात थे। जब वे वाड्रफनगर बस स्टैंड पर पहुंचे और बैग खोला तो उसमें से सोना और चांदी दोनों गायब थे। पीड़ित ने जेवरों की कुल कीमत लगभग ₹21 लाख बताई है। सूचना मिलते ही व्यापारी ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस में यात्रियों, चालक-परिचालक और मार्ग के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
Author: Pramod Gupta
Hello









