सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की नवीन इकाई गठन समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद के सभागार में किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें प्रथम सत्र में उद्घाटन और भाषण तथा द्वितीय सत्र में निर्वाचन एवं नवीन इकाई गठन किया गया। जिला प्रमुख डॉ. पी.के. वर्मा ने सत्र 2024-25 की इकाई को भंग करते हुए सत्र 2025-26 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें प्रमुख नियुक्तियाँ इस प्रकार हैं। रॉबर्ट्सगंज तहसील प्रमुख: डॉ. प्रशांत पांडे, संयोजक: प्रिंस सिंह, घोरावल तहसील प्रमुख: डॉ. मनोज सिंह, संयोजक: योगेश श्रीवास्तव, ओबरा तहसील प्रमुख: राजाराम मिश्रा, संयोजक: राजबली साहनी, रॉबर्ट्सगंज नगर अध्यक्ष: डॉ. नीरज शर्मा, नगर मंत्री: धर्मेश पांडेय नगर कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष: समयनाथ देव, अनूप पटेल; सहमंत्री: राज सिंह, रुद्र प्रताप, उत्कर्ष, श्रेयांश, हर्ष चौबे, प्रियांशु, दुर्गेश, सिद्धार्थ, सतीश व अन्य शामिल हैं। सभी को उनके कार्यक्षेत्र में पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य करने की शुभकामनाएँ दी गई।कार्यक्रम का संचालन प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी ने किया। इस अवसर पर जिला संयोजक ललितेश, मुख्य वक्ता अमित देव पांडे, विभाग संगठन मंत्री विवेक, प्रांत संयोजक मनमोहन निषाद, विभाग संयोजक सौरभ सिंह, विश्वजीत, मृगांक दुबे, राहुल जालान, आशुतोष मोदनवाल, अभय प्रताप, सौरभ चौबे, शशांक मिश्रा, श्याम पाठक, नितेश पांडे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello









