सोनभद्र। रामगढ़ चतरा विकासखंड में जान डियर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समर्थित एवं एस.एम. सहगल फाउंडेशन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत किसानों को कृषि यंत्रों के प्रयोग एवं रखरखाव का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न्यू पंजाब मैरिज लॉन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने की। उन्होंने बताया कि सहगल फाउंडेशन पिछले 25 वर्षों से ग्रामीण भारत में किसानों और समुदायों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। संस्था का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय सुधार लाकर लोगों को सुरक्षित, समृद्ध और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है।फाउंडेशन की टीमें वर्तमान में 13 राज्यों में सक्रिय हैं और सामुदायिक सहभागिता आधारित विकास मॉडल पर कार्य कर रही हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फसल कटाई मशीन, जीरो-टिल सीड ड्रिल मशीन और बेड मेकर मशीन का प्रदर्शन एवं वितरण किया गया। इस अवसर पर आशुतोष नाथ मणि त्रिपाठी ने किसानों को कृषि मशीनीकरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मशीनों के प्रयोग से किसान अपनी उत्पादन लागत घटाकर, समय की बचत करते हुए बेहतर फसल उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। मोहित शुक्ल ने किसानों को मशीनों के संचालन और रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। परियोजना टीम से उज्ज्वल, इंद्रमणि, विजय एवं प्रीति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। परियोजना गांवों से 50 से अधिक किसानों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर कृषि मशीनीकरण की तकनीकों को निकट से जाना।
Author: Pramod Gupta
Hello









