सोनभद्र। डाला (अर्जुन सिंह) डाला बाजार नगरपंचायत में इन दिनों राशन कार्ड से उपभोक्ताओं का राशन मनमानी काटने का शिलशिला नागरवाशियों में नाराजगी से बढ़ते हालत में देखने को मिल रही है। वही नागरवाशियों ने अंकुश भी लगाने का प्रयास किया। नगरपंचायत डाला बाजार में प्रत्येक राशन कार्ड से राशन काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिकायत कर्ता ने बताया कि एक ही राशन की दुकान से लगभग 30 लोगों का राशन कार्ड निरस्त करा दिया गया। जिससे माहौल बिगड़ने की भनक मिल रही है। शिकायत में बताया कि 6 यूनिट कार्ड में 2 यूनिट राशन काटा जा रहा था जिसको लेकर उपभोक्ता से शिकायत भी की वही राशन न मिलने से उपभोक्ता पोर्ट करने के नियम से कही अन्य दुकानों से राशन ले रहे थे। जिससे सम्बन्धित कार्ड धारक के कोटेदार से नाराज कोटेदार ने सम्बन्धित सभी उपभोक्ताओं का राशन कार्ड ही विभागीय मिली भगत से निरस्त करा दिया। जिससे उपभोक्ता परेशान है। इस शम्बन्ध में विभाग से जानकारी ली गयी तो बताया गया कि इसमें कुछ नही हो सकता इसलिए पुनः नया कार्ड ऑन लाइन अप्लाई कर दे जिससे नया कार्ड बन सके।
Author: Pramod Gupta
Hello









