सोनभद्र। विद्युत वितरण खंड रॉबर्ट्सगंज के अधीन 33/11 केवी उपकेंद्र कुसुम्हा पर स्थापित 5 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए किए जाने का कार्य दिनांक 16 अक्टूबर 2025 गुरुवार को प्रस्तावित है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि उक्त कार्य के दौरान प्रातः 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह व्यवधान 11 केवी पोषक नईबाजार एवं अक्छोर फीडर से जुड़े क्षेत्रों- अक्छोर, लसड़ा, नईबाजार, देवरी, बछौदा, मिश्रौलिया, चतरा मार्केट, सजौर, मझिगांव, बेठिगांव, लखनवार, बिजौली, घुवास खुर्द आदि गांवों में रहेगा। अतः सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि पीने के पानी एवं अन्य आवश्यक कार्यों की व्यवस्था पूर्व में ही कर लें, जिससे विद्युत व्यवधान की अवधि में असुविधा न हो।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 213









